BHOPAL. मध्यप्रदेश में 3 जिलों में पुलिस भर्ती के विशेष दस्ते में 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑफलाइन जमा किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28.12.2022 है। आवेदक जिस जिले के लिए आवेदन कर रहा है उसको 10 साल पहले से उसी जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। पुलिस विभाग के अनुसार बालाघाट जिले के लिए 80, मण्डला जिले में 30 और डिण्डोरी जिले के लिए 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी, इसमें संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ और निरीक्षक सदस्य रहेंगे, जो जिलों के अलग-अलग जनपदों में जाकर जनपद स्तर पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेंगे।
भर्ती की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं newsjobmp.com
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें APPLICATION FORM
विशेष भर्ती दस्ते के लिए ऐसे रहेगा आरक्षण
विशेष भर्ती के दौरान अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिये पदों का आरक्षण संविधान के नियमों के अनुसार ही दिया जाएगा। आरक्षित श्रेणी के लिए 87 पद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10 प्रतिशत यानी 13 पद और महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत यानी 50 आरक्षित किए गए हैं। मध्यप्रदेश शासन और सामान्य प्रशासन विभागए मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए सीधी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। विशेष भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं वहीं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
यह खबर भी पढ़ें
आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा ये रहेगी
कोई अम्मीदवार जिसकी दो से अधिक संतान हैए जिसमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके बाद हुआ तो वह नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। विशेष भर्ती में अनारक्षित वर्ग के पुरुष आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 33 होना चाहिए वहीं महिला अनारक्षित आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 38 होना चाहिए। ऐसे ही आरक्षित वर्ग के महिला-पुरुष आवेदकों की न्यूनतम-अधिकतम आयु सीमा 18-38 होना चाहिए। विशेष भर्ती दस्ते में चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध या सहयोग राशि 250000 रुपए प्रतिमाह होगी। यह भर्ती 5 साल तक के अनुबंध पर रहेगी, पुलिस महानिदेशक द्वारा 5 वर्ष कार्यरत रहे सहयोगी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर विशेष सहयोगी दस्ता को आरक्षक के रूप में विशेष नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी।
विशेष सहयोगी दस्ता इन कार्यों में तैनात किया जायेगा
- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्ती दल